Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

योगी से शिकायत के बाद रवि किशन ने दी मजदूरी:1.30 लाख का चेक दिया, कहा- मुझे बदनाम करने के लिए साजिश की गई थी

Top Post Ad

 योगी से शिकायत के बाद रवि किशन ने दी मजदूरी:1.30 लाख का चेक दिया, कहा- मुझे बदनाम करने के लिए साजिश की गई थी



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर के सांसद रवि किशन और उनके गृह प्रवेश का काम किए मजूदरों का विवाद खत्म हो गया। रवि किशन की पहल पर मजदूरों का बकाया पैसा उन्हें मिल गया। इसके बाद मजदूरों ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली और कहा,"अब हमारा कोई हिसाब बाकी नहीं रह गया है" इसको रवि किशन ने विपक्ष की साजिश करार दिया है।


सांसद रवि किशन ने नौकायान के पास नया घर बनवाया है। 11 जून को गृह प्रवेश कार्यक्रम था


CM से हुई थी शिकायत

मजदूरों ने सांसद रवि किशन और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाए थे। बुधवार को मजदूर जनता दरबार में पहुंचे। CM योगी से शिकायत की थी। प्रार्थना पत्र देकर बताया, "रवि किशन के गोरखपुर वाले घर में 14 जून को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। वहां पर हम सबने काम किया। लेकिन, हमारी मजदूरी नहीं दी गई। अगर पैसे नहीं मिले तो मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे।"


मजदूरों ने बताया, "रवि किशन से बकाया पैसा मांगने पर वे अपने सहयोगियों से पेमेंट लेने की बात करते हैं, जबकि उनके सहयोगियों से पैसा मांगने पर धमकी मिलती है। सांसद के सहयोगी कहते हैं तुम लोगों को मारकर बंद करा देंगे।"


गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को जनता दरबार लगाया था। सीएम योगी ने सबकी समस्याएं सुनीं

सांसद ने मजदूरों को बुलाकर दिलाई पेमेंट

जब यह मामला सांसद रवि किशन को पता चला तो उन्होंने कहा "अगर किसी का भी कोई बकाया है तो वह सीधा मुझसे बात करके अपना पेमेंट ले सकता है।" इसके बाद उन्होंने बुधवार की देर रात ही मजदूरों को बुलाकर बात की और उनकी बकाया रकम भी दिलाई।


मजदूरों का बनाया वीडियो

उनकी टीम ने मजदूरों का एक वीडियो बनाकर उनसे इस बात की भी सहमति ली। उनका पूरा पेमेंट उन्हें मिल गया है। अब उनके बीच किसी तरह का न ही कोई हिसाब बाकी है। न ही अब कोई विवाद रह गया।


रवि किशन ने बताया विरोधियों की साजिश

हालांकि सांसद रवि किशन ने इस पूरे मामले को विरोधियों की साजिश करार दिया है। उन्होंने मजदूरों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही लिखा है कि '' क्या कहूं..! गोरखपुर के कुछ विरोधी प्रवृत्ति के परास्त और हताशा लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वह किस स्तर पर उतर आएं, पूछ तो लेते भाई सत्य क्या है?"


"मैं अपने मजदूर कामगार भाइयों के मेहनत का पैसा रोकने और रखने को सोच भी नहीं सकता, मेरे साथ अपने भोजपुरी इंडस्ट्री में लाखों मजदूर जुड़े हैं, छोटे से छोटे व्यक्ति के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला इस छोटी रकम के लिए मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता। आपकी सोच बहुत छोटी है यही कहूंगा, बाकी जानता हूं आप न्यूज बनाओ, लेकिन सत्य को जानिए फिर कुछ लिखिए"

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies