थाना चिलुआताल पुलिस व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा हत्या में वांछित/ 25000 – 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्तगण गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.06.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना चिलुआताल पर सशक्त टीम का गठन करके क्षेत्र में मामूर किया गया था । मुखबीर की सूचना पर मुकदमें से सम्बन्धित वांछित/इनामिया अभियुक्तगण की लोकेशन हेतु सर्विलान्स टीम व स्वाट टीम को थाना चिलुआताल के व0उ0नि0 द्वारा महुआतर बाजार में पहुँचने के लिये जरिये दूरभाष अवगत कराया । कुछ ही समय बाद स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम के आरक्षीगण व थाने की फोर्स मुखबिर के बताये स्थान पर आ गई, मुखबीर खास की निशानदेही पर हत्या के आरोप में वांछित/इनामिया अभियुक्तगण 1.संजय निषाद पुत्र रामसांवर निषाद निवासी ग्राम देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2.रामसांवर निषाद पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी ग्राम देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, को आज दिनांक 30.06.2022 समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।
अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ—
अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे, आज दिनांक 30.06.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने जाने के लिये महुआतर तिराहे से कचहरी जाने के फिराक मे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1- प्र0नि0 प्रदीप शर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- वरि0उ0नि0 अमित राय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- सर्विलास टीम प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय टीम जनपद गोरखपुर
4- का0 विरेन्द्र यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5- का0 पवन यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6- का0 करुणापति तिवारी सर्विलांस टीम गोरखपुर
7- का0 दुर्गेश मिश्रा सर्विलांस टीम गोरखपुर
8- का0 अरुण राय सर्विलांस टीम गोरखपुर