कैम्पियरगंज तहसील परिसर स्थित जलपान गृह (कैण्टीन)की हुई नीलामी।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
तहसील परिसर में स्थित नवनिर्मित जलपान गृह (कैंटीन) की वृहस्पतिवार को तहसील सभागार में तहसीलदार नीलम तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी में कुल सात लोगों ने भाग लेते हुए बोली लगाई जिसमें रामचौरा के ग्राम प्रधान दिलीप यादव ने सर्वाधिक बोली लगाते हुए 2,51000 (दो लाख इक्यावन हजार)की बोली लगाई, सर्वाधिक बोली के पहले दूसरे नंबर पर रामचौरा के अनिल कुमार ने 1,06000 ( एक लाख छ हजार) की बोली लगा कर तटस्थ रहे। तहसीलदार नीलम तिवारी ने सर्वाधिक बोली बोलने वाले दिलीप यादव को कैण्टीन एलाटमेंट के लिए सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया तथा अन्य सभी बोली दाताओं को जमानत राशि तत्काल वापस करा दी गई। जानकारी के मुताबिक तहसील कैण्टीन की नीलामी हेतु तहसील सभागार में साढ़े बारह बजे तक बोली दाताओं के प्रार्थना पत्र लेकरनिर्धारित जमानत राशि दस हजार रुपए जमा कराते हुए नाम सूची पढ़ कर सुनाई गई तत्पश्चात नायब नाजिर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एवं राजस्व कर्मी राम बेलास ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नियम एवं शर्तें पढ़ कर उपस्थित बोली दाताओं को सुनाते हुए नीलामी को दोपहर करीब सवा एक बजे शुरू किया।इस सम्बन्ध में तहसीलदार नीलम तिवारी ने बताया कि तहसील के इस नीलामी में सन्तोष जनक संख्या में करीब 7 लोगों ने बोली में प्रतिभाग किया गया तथा सर्वाधिक बोली दिलीप यादव द्वारा लगाई गई है। उन्होंने कहा तहसील परिसर में कोई जलपान गृह नहीं होने से अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को तहसील परिसर से बाहर निकल जाना पड़ता था लेकिन अब इस कैण्टीन से सबको जलपान की सुविधा परिसर में ही उपलब्ध हो सकेगी। नीलामी के दौरान वरिष्ठ राजस्व कर्मी राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण यादव , सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं बोली दाता मौजूद रहे।