Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

डंपर की चपेट में आने से पुजारी की मौत:सुबह 4 बजे मंदिर जा रहे थे, गुस्साए लोगों ने पांच ड्राइवरों को बनाया बंधक

 डंपर की चपेट में आने से पुजारी की मौत:सुबह 4 बजे मंदिर जा रहे थे, गुस्साए लोगों ने पांच ड्राइवरों को बनाया बंधक




हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में डंपर की चपेट में आने से 65 वर्षीय रामअधार निषाद की मौत हो गई। राम अधार गांव के ही एक मंदिर में पुजारी थे। पुजारी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने पांच डंपर चालकों को बंधक बनाकर मंदिर में बंद कर दिया।


इसके बाद लोगों ने करीब 7 बजे सड़क जाम कर दिया। वहीं दो डंपरों में तोड़फोड़ किया। सूचना पर तत्काल गुलरिहा इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेई और भटहट चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।


पुजारी की एक्सीडेंट में मौत के बाद लोगों ने पांच डंपर चालकों को मंदिर के कमरे में बंद कर बंधक बना लिया।

डंपर छोड़कर भागा एक्सीडेंट करने वाला ड्राइवर

मुहम्मद बरवा टोला निवासी रामअधार निषाद बुधवार की सुबह करीब 4 बजे सड़क किनारे स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। तभी रामनगर से जैनपुर की तरफ जा रहे मिट्टी लदे डंपर ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।


पुजारी रामअधार की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपरों में तोड़फोड़ किया, जिससे शीशा टूट गया।

एक्सीडेंट देख भड़का लोगों का गुस्सा

उधर एक्सीडेंट देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। जिस डंपर से एक्सीडेंट हुआ उसके पीछे भी लाइन से पांच और मिट्टी लदे डंपर चल रहे थे। लोगों ने उन डंपरों को रोक लिया और उनके पांचों चालकों को मंदिर के कमरे में बंद कर बंधक बना लिया।


शव रखकर लगाया जाम, किया तोड़फोड़

इसके बाद लोगों ने रामनगर चौराहे से जैनपुर के बीच गोरखपुर जाने वाली सड़क पर शव रखकर जाम ​लगा दिया। इस दौरान 2 डंपरों में लोगों ने तोड़फोड़ की जिससे उनके आगे का शीशा टूट गया। लोगों का आरोप है कि आए दिन डंपर वाले मिट्टी लाद कर तेजी से चलते हैं। कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। अभी हाल ही में 20 दिन पूर्व कैंट इलाके के पैडलेगंज में मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आकर फुटपाथ पर सोए ​तीन लोगों की मौत हो गई थी।


पुजारी रामआधार की मौत के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ और जाम के बाद सड़क पर खड़े पांचों डंपर।

पुजारी रामआधार की मौत के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ और जाम के बाद सड़क पर खड़े पांचों डंपर।

ग्रामीणों की ये हैं मांग


जिले के डीएम या एसडीएम मौके पर पहुंचकर लोगों से बात करें

अवैध खनन तत्काल रूप से बंद कराया जाए

मृतक पुजारी के परिवार को आर्थिक मदद दिलाया जाए

आरोपी डंपर चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies