भाजपा ने जन्मदिन मनाया!
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली क्षेत्र के घघसरा बाजार में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन 6 जुलाई को मनाया गया ! भारतीय जनसंघ के संस्थापक जिनका जन्म आज के ही दिन सन् 1901 मे कलकत्ता मे अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था,भारत के महान क्रांतिकारी डाॕ मुखर्जी नेहरू सरकार की देशविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफ दे कर भारतीय जनसंघ की स्थापना किए, कांग्रेस की कश्मीर के धारा 370का विरोध करते हुए एक हिन्दुस्तान एक प्रधान एक विधान एक निशान का नारा दिये ।
आज उनकी जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कोटि कोटि नमन नमन किया गया!
, इस अवशर पर सहकारिता प्रमुख के क्षेत्रीय सह संयोजक प्रभाकर दुबे रविंद्र तिवारी रामबचन चौरसिया रामजनक मौर्य उपस्थित रहे!