गांजा पीने के लिए साफी नहीं मिली तो मार डाला:चिमल से कश मारने के लिए हरिओम ने नहीं दी थी साफी, नाराज दोस्तों ने गमछे गला घोंटकर कर दी हत्या
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
घटना का खुलासा करते SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई।
गोरखपुर में मंगलवार को राजघाट इलाके के अमरुतानी में एक युवक की उसके दोस्तों सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने गांजा पीने के लिए उन्हें चिलम की साफी देने से मना कर दिया था। इसपर नाराज होकर दो दोस्तों ने मिलकर गमछे से उसकी गला कसकर हत्या कर दी और फिर दोनों फरार हो गए।
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी सनी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चिलम और गमछा भी बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे साथी विकास उर्फ रामचेलू की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों आरोपी राजघाट इलाके के अमरुतानी चकरा अव्वल के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक हरिओम और उसकी हत्या में शामिल उसके दोनों दोस्त नशे के आदि थे।
दोस्तों संग गांजा पी रहा था हरिओम
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुलरिहा इलाके के जंगल एकला नंबर दो के टोला हटवा निवासी नंदकिशोर भारती का 30 वर्षीय बेटा हरिओम नशे का आदी था। वह सोमवार की शाम को अपने नशे की लत को पूरा करने अमरूद बाग चकरा अव्वल पहुंचा। यहां हरिओम अपने दो अन्य साथी अमरूद बाग चकरा अव्वल निवासी सनी उर्फ सन्नी और विकास उर्फ रामचेलु के साथ चीलम से गांजा पीने लगे।
नंदकिशोर का बेटा हरिओम हैदराबाद में रहकर पेंट पालिश का काम करता था।
नंदकिशोर का बेटा हरिओम हैदराबाद में रहकर पेंट पालिश का काम करता था।
रात में ही कर दी थी हत्या
गांजा पीने के लिए चीलम में साफी नहीं देने की बात पर हरिओम का सन्नी और विकास से विवाद हो गया। इसपर दोनों दोस्तों ने मिलकर रात तकरीबन 8 बजे गमछे से हरिओम का गला कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत के बाद वह फरार हो गए।
दूसरे साथी की पुलिस को तलाश
सुबह शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास पड़े बाइक से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपित सनी उर्फ सन्नी को राजघाट पुल के नीचे से बैकुंठधाम घाट से बुधवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे आरोपित विकास की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। SSP ने हत्या की घटना का खुलासा करने वाली राजघाट पुलिस को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है