Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गौरव ग्रोवर बने गोरखपुर के 61वें SSP:डॉ विपिन ताडा का हुआ सहारनपुर तबादला,गोरखपुर में अब होंगे दो जेलर

 गौरव ग्रोवर बने गोरखपुर के 61वें SSP:डॉ विपिन ताडा का हुआ सहारनपुर तबादला,गोरखपुर में अब होंगे दो जेलर



हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


मथुरा एसएसपी रहे डॉ गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा का शनिवार को तबादला हो गया। उन्हें सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं डॉ गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।वह गोरखपुर के 61वें एसएसपी होंगे। हालांकि 2009 से 2012 के बीच के समय यहा एसएसपी नहीं डीआईजी की तैनाती होती थी। 2012 के बाद से यह 21वें कप्तान होंगे। रविवार को वह गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि डॉ विपिन ताडा ने 10 अगस्त 2021 को गोरखपुर एसएसपी का कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह बलिया में एसएसपी थे।


पंजाब के रहने वाले हैं नए एसएसपी

गोरखपुर के नवागत एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भटिंडा, पंजाब के रहने वाले हैं। वह बतौर एसएसपी मथुरा में करीब ढाई साल तक रहे। इस दौरान दो साल का कोरोना काल भी रहा। आईपीएस बनने से पहले वह पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे।एसएसपी गौरव ग्रोवर को जिस समय मथुरा भेजा गया था उस समय मथुरा पुलिस पर एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में बदमाशों से फिरौती को हड़पने का आरोप लगा था।


2013 बैच के आईपीएस हैं गौरव ग्रोवर

नवागत एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर 2013 बैच के आईपीएस हैं। 21 फरवरी 2020 को वह मथुरा में एसएसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी जन्मतिथि 25 जून 1986 है। उन्होंने मेडिसिन, सर्जरी से एमबीबीएस किया है। नवागत एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने संवाददाता से फोन पर बातचीत में कहा कि क्राइम पर लगाम और शिकायतों का थाने स्तर से त्वरित और प्रभावी निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। वह मथुरा से पहले बहराइच के एसपी रहे हैं। बतौर कप्तान गोरखपुर उनकी तीसरी पोस्टिंग होगी।


एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने भ्रस्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई

करीब 11 महीने के कार्यकाल के दौरान एसएसपी रहे डॉ विपिन ताडा ने विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी और कई पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराया। जिले में पहली बार हुआ कि फरियादियों और पुलिसकर्मियों की आमने सामने बैठक किया गया और फरियादियों के सामने ही खुली बैठक में पुलिसकर्मियों के सस्पेंसन की कार्रवाई हुई। यही नहीं उन्होंने कई बार शिकायत आने पर या तो फोन पर फरियादी और पुलिसकर्मी को आमने सामने कराया। साथ ही कई बार खुद फरियादी को अपने साथ स्कार्ट में बैठाकर थाने या चौकी पर ले गए और आमने सामने बैठाकर निस्तारण कराया।


मनीष गुप्ता हत्याकांड में चर्चा में रहे

एसएसपी डॉ विपिन ताडा कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में काफी चर्चा में रहे। उन्हें हटाने की भी जबरदस्त मांग हुई थी। मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से लेकर सभी विपक्षी नेताओं ने मामले में उनकी लापरवाही का आरोप लगाया था। लेकिन उस समय कोई कारवाई नहीं हुई।


वहीं विधानसभा चुनाव में भी सपा और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि एसएसपी ताडा BJP सांसद के दामाद हैं और इन्हें हटाया जाए। लेकिन उस समय भी नहीं हटे। हालांकि चुनाव बाद एसएसपी डॉ विपिन ताडा को पूर्व तैनाती के दौरान ही अच्छा काम करने को लेकर सम्मानित किया गया था। इन 11 महीनों में चुनाव,जुमे की नमाज और अग्निपथ योजना के विरोध को इन्होंने अपनी कुशलता से शांति से निपटाया। साथ ही अपनी कार्यशैली से जनता के बीच पैठ बनाई।


जेलर प्रेमसागर शुक्ला का तबादला, गोरखपुर में दो जेलर होंगे


गोरखपुर जेल के जेलर प्रेम सागर शुक्ला का भी तबादला हो गया। वह गोरखपुर में 4 साल रहे। अब उन्हें उरई जेल भेजा गया है। वहीं गोरखपुर में अब दो जेलर की तैनाती की गई है। गोरखपुर में अब प्रदीप कुमार कश्यप अरुण कुमार नए जेलर होंगे। हालांकि अभी दोनों ने कार्यभार नहीं ग्रहण किया है।


जेलर प्रेमसागर शुक्ला ने जेल की व्यवस्था सुधारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बंदियों की गुटबाजी खत्म करने के साथ ही बंदियो को रोजगार पर प्रशिक्षण दिलाया। जिसके तहत बंदियों को झालर,एलईडी बल्ब,झूमर,मास्क,सिलाई,पेंटिग सहित अन्य सामान बनाने के लिए बंदियों को प्रोत्साहित किया गया। बंदियो के शिक्षा के लिए इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी से शिक्षा की व्यवस्था कराया।


जेल परिसर में बंदियो के लिए लाइब्रेरी का निर्माण कराया।जेल परिसर में आधुनिक अस्पताल का निर्माण,माहौल खराब करने वाले लगभग 200 बंदियो का दूसरे जेलों में ट्रांसफर कराया। साथ ही प्रत्यपर्ण संधि के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहे जर्मनी के बंदी बैरेड मनफ्रैंड को रिहा कराकर जर्मनी भिजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies