Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ थाने पर शांति समिति की हुई बैठक

 बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ थाने पर शांति समिति की हुई बैठक



बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल- मनोज कुमार सिंह( प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ)


हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर। बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भाईचारगी के बीच शांति तरीके से पर्व मनाने को लेकर गोरखनाथ थाना परिसर में थाना प्रभारी गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गयी। आगामी दस जुलाई को ईद उल अजहा पर्व को लेकर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम बुद्धिजीवियों के साथ पुलिस थाना गोरखनाथ पर शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी बैठक में पर्व के दौरान किसी की भावना आहत न हो और पर्व में सद्भावना और भाईचारा कायम रहे इस पर खास तबज्जो देकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। पर्व के दौरान क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगो से अपील की गई कि आप सभी अपनी नैतिक जिम्मेवारी निभाकर उपद्रवी और शरारती तत्वों से जुड़ी जानकारी तत्काल पुलिस को दे थाना प्रभारी ने लोगों को किसी भी तरह के अफवाह से भी बचने की हिदायत दी गयी। पर्व के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आवश्यक तैयारी पुर्ण कर ली गयी है।  थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि ईद उल अजहा( बकरीद) पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करना चाहता है तो मेरे मोबाइल नंबर पर सूचना दें तवरित कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि इस साल ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी। विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर नमाज के पूर्व पुलिस बल तैनात रहेंगे हर एक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेग माहौल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी पुलिस अपनी सुरक्षा के प्रति हर वक्त मौजूद है। बैठक में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलामी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद के दिन इस बात का विशेष ख्याल रखे कि किसी की भावना आहत न हो कुर्बानी अपने घरों के अंदर ही करे। सीनियर एडवोकेट योगेंद्र कुमार गौड़ ने भी बकरीद पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की सभी से अपील की। बैठक में गोरखनाथ क्षेत्र के मस्जिदों के इमाम सहित तमाम पार्षदगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies