कुआबार माइनर की खुदाई शुरू एसडीओ ने किया निरीक्षण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली क्षेत्र के सरयू नहर कैनाल के कुआबार माइनर की खुदाई का कार्य शनिवार को सहायक अभियंता केसी विश्वकर्मा के देखरेख मे शुरू हो गया है।
पाली क्षेत्र के बखिरा नहर कैनाल से निकली कुआबार माइनर विगत कई वर्षो से ग्रामीण अतिक्रमण कर लिया था।विभाग ने माइनर का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश ग्रामीणों को दे दिया था।शनिवार को सहायक अभियंता केसी विश्वकर्मा के देखरेख मे माइनर की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है।माइनर बनने से किसानो के सैकङो एकङ फसलो की सिंचाई होगी।सहायक अभियंता केसी विश्वकर्मा ने बताया माइनर के खुदाई का जल्द ही पूरा कराने का निर्देश दिए गये है।सभी कार्य पूर्ण होने पर पानी छोङा जायेगा जिससे किसान अपने फसलो की सिंचाई कर सकेगे।इस दौरान अवर अभियन्ता बाबूराम चौधरी, प्रधान प्रेमचन्द यादव,विकास यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।