दबंग काट रहे हरे पेड़
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवां तहसील के दक्षिणी छोर पर स्थित बेलवाडाडी गांव के बगीचे में दबंग बेखौफ से हरे पेड़ को काट रहे। उन्हें शासन प्रशासन का कोई भय नहीं। एक तरफ सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण की बात हो रही है दूसरी तरफ दबंग हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पिपरौली ब्लाक के बेलवाडाड़ी गांव में देखने को मिला जहां आम के हरे पेड़ को दबंग बेखौफ स्वरूप से काट दिए। इस संबंध में सहजनवा वन विभाग के दरोगा धर्म पति यादव ने बताया कि जांच कराकर दबंग ठेकेदार पर ,मुकदमा दर्ज किया जाएगा।