आई जी एल ने करवाया एस पी यातायात कार्यालय का जीर्णोद्धार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गीडा/ गोरखपुर :- इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को पिछले दिनों निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय ने बताया कि कार्यालय मे बारिश के दौरान छत से पानी टपकने लगता है,जिससे कार्यालय के काम काज में लगे कर्मचारियों को काम करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यदि आईजीएल के सहयोग से छत की मरम्मत का कार्य करा दिया जाए तो पुलिसकर्मियों को जहां काम करने में मुश्किलें नही आएंगी वहीं छत की उम्र भी बढ़ जाएगी।उक्त चिंता को जैसे ही बिजनेस हेड एस के शुक्ला ने सुना वो हैरान होते हुए तत्काल डॉ सुनील कुमार मिश्रा को छत को ठीक करवाकर शीघ्र काम पूरा करवाने का निर्देश दिए।आलाकमान के निर्देश पर कल से ही शब्बीर अहमद सामग्री के साथ मिस्त्री व श्रमयोद्धाओं को लेकर पुलिस कार्यालय यातायात के छत के जीर्णोद्धार में जी जान से जुटकर कार्य को सम्पन्न कराया, उक्त कार्य के सम्पन होने से पुलिकर्मियों ने प्रसन्ता जाहिर किया ।पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह जी ने आइंजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के प्रति आभार जताते हुए अपने पूरे यातायात विभाग के कर्मयोगियों की तरफ से आभार प्रकट करते हुए आईजीएल के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के संवेदनशील विचार का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया और बताया कि आईजीएल एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में पूरे विश्व मे अपने उत्पादों की आपूर्ति करेगा और आशा वक्त किया कि आइजीएल अपने जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे भारतवर्ष में बड़े पैमाने पर आयोजित करेगा।