सरयू नहर पर अवर अभियंता ने किया पौधा रोपण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली। पौधा रोपण अभियान के तहत सरयू नहर सहजनवा राजवाहा पर अवर अभियंता अमित कुमार चौरसिया, बाबूराम चौधरी और सुजीत सिंह ने पौधा रोपण किया।
सरकारी मंशा के अनुरूप मंगलवार को नहर पर सैकड़ो पेड़ लगाए गए। इसमें अमरूद, सागौन,अर्जुन,नीबू,सहजन,आँवला का पौधा लगाया गया। पौधा रोपण के बाद अवर अभियंता ने बताया कि पर्याप्त पौधे होने से प्रकृति संतुलित रहती है और जहाँ पौधों से ऑक्सीजन प्राप्त होता है वही हरियाली होने से पर्याप्त वर्षात भी होती है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए यह सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर अजय तिवारी,टुनटुन उपाध्याय, हरिकेश प्रसाद, महात्मा, झकरी प्रसाद मौजूद रहे।