चिड़ियाघर चौकी इंचार्ज ने गुमशुदा विक्षिप्त व्यक्ति को परिजनों को सौंपा
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के क्रम में, रामगढ़ ताल थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला के निर्देशन में चौकी प्रभारी चिड़ियाघर अजय कुमार एक गुमशुदा दिव्यांग व मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को आज दिन सोमवार को सुबह परिजनों सकुशल सुपुर्द किया।चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम कोवाखोच,पहलेप्पा थाना डेहरी,जनपद रोहतास बिहार का रहने वाला है।लगभग 10 दिनों से घर से लापता था अपने घर से गोरखपुर चला आया था।कि चिड़ियाघर के आसपास इधर उधर भटक रहा था।तभी चौकी प्रभारी की नजर उस मानसिक ब्यक्ति पर पड़ा तो उसे बुलाकर पूछा गया.तो उसने बताया कि मैं बिहार का रहने वाला हूं मैं घर से घूमने के लिए निकला था कि भटकते हुए गोरखपुर आ गया और इधर उधर भटक रहा हूं।इसकी सूचना चौकी प्रभारी ने उसके परिजनों को दी पता चलते ही परिजन आनन-फानन में गोरखपुर पहुंचे। बरामदगी करते हुए परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।परिजनों द्वारा गोरखपुर पुलिस का आभार ब्यक्त किया।पुलिस टीम में आरक्षी अमित गिरी,विजय प्रकाश यादव, सचिन कुमार वर्मा शामिल रहे।