Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बीमा कंपनी बीमित किसान को बीमा का दें शत प्रतिशत लाभ... जिलाधिकारी*

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर


बीमा कंपनी  बीमित किसान को बीमा का दें शत प्रतिशत लाभ... जिलाधिकारी*




क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट राजस्व विभाग से लेखपाल, कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के संयुक्त हस्ताक्षर से ही हो अग्रसारित........ जिलाधिकारी



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जनपद में अधिक से अधिक किया जाए प्रचार प्रसार.... मुख्य विकास अधिकारी


संभल (बहजोई) 4 जुलाई 2022


आज जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा निर्देशों के क्रम में जनपद में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले किसानों, सर्वाधिक बीमा करने वाली बैंक शाखा एवं सर्वाधिक बीमा करने वाले जन सुविधा केंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें श्री राजकुमार ग्राम भैसोडा को धान की फसल हेतु 29666 रुपए।, मुनीश कुमार ग्राम रायपुर कला धान की फसल हेतु 27429 रुपए, महेंद्र सिंह ग्राम पथरिया को बाजरा की फसल हेतु 24460 रुपए, एवं राहुल शर्मा ग्राम सैदपुर जयराम को धान की फसल हेतु 22306 रुपए की क्षतिपूर्ति प्रदान करने के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक गवां द्वारा सर्वाधिक किसानों का बीमा करने एवं ऑनलाइन सिटीजन सर्विस जन सेवा केंद्र भकरौली, ब्लॉक गुन्नौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती कमलेश सचान के द्वारा बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग को योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक लोगों को इस योजना में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए। एवं उन्होंने कहा कि न्यूनतम बीमा वाले ब्लॉक जैसे जुनावई, असमोली, पवासा में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। और बीमा की जाने की अंतिम तिथि भी किसानों के संज्ञान में हो। और उन्होंने बीमा कंपनी को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित एक होर्डिंग भी लगवाया जाए।

           जिलाधिकारी महोदय द्वारा बीमित धनराशि एवं क्षतिपूर्ति के बारे में जानकारी करते हुए निर्देश दिए गए कि क्षतिपूर्ति 100% कराई जाए। क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट पर राजस्व विभाग से लेखपाल, कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के संयुक्त हस्ताक्षर से ही अग्रसारित कराए जाए। इस वर्ष के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण करने हेतु बीमा कंपनी बैंक एवं जन सुविधा केंद्रों को निर्देश दिए गए। और उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसकी समीक्षा की जाती रहे। कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना ने बताया कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। खरीफ मे जनपद में चार फसलें अधिसूचित है। धान, मक्का, बाजरा एवं उड़द इसका प्रीमियम धनराशि 2% है। इसके लिए प्रति हेक्टेयर क्रमशः 1323.78, 805.66, 592.24, एवं 1027.14 रुपए  प्रीमियम किसान द्वारा देय होगा। एवं  बीमित धनराशि क्रमशः 66189, 40283, 29612, 51357, रुपए है। प्राकृतिक आपदा में क्षति पूर्ति हेतु घटना के 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 एवं 1800-103-5490 पर सूचना देना होगा। इसके साथ ही दलहनी फसल को बढ़ावा देने के लिए। उड़द के मिनी किट का 6 किसानों को वितरण किया गया। 

     बैठक में उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, बैंक के प्रतिनिधि, जन सुविधा केंद्र के प्रभारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे। 



जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies