गोरखपुर विश्वविद्यालय के छह शोधार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर, आईएएस अर्पित गुप्ता ने दिए थे टिप्स
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रो. शुक्ला ने बताया कि तीन शोधार्थियों प्राची सिंह, अजीत सिंह और देवेश चतुर्वेदी का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जीआईसी प्रवक्ता पद पर भी चयन हुआ है
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की परीक्षा में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छह शोधार्थियों का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है।
इनमें से दो शोधार्थी प्राची सिंह और रेनू ने सात जून को अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग में 54 वीं रैंक पाने वाले अर्पित गुप्ता ने इंटरव्यू की तैयारी के लिए टिप्स दिए थे।
विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विभाग की प्राची सिंह, प्रीति यादव, कुशहर साहनी, अरुण यादव, रेनू, सीमा जायसवाल का चयन अनुदानित महाविद्यालयों के लिए सहायक आचार्य पद पर हुआ है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि छात्रों की सफलता से अंग्रेजी विभाग का गौरव बढ़ा है।
विभाग में इनकी तैयारी के लिए मॉक इंटरव्यू कराया गया था, जिसका फायदा इन्हें मिला है। प्रो. शुक्ला ने बताया कि तीन शोधार्थियों प्राची सिंह, अजीत सिंह और देवेश चतुर्वेदी का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित जीआईसी प्रवक्ता पद पर भी चयन हुआ है। सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग में तीन बार मॉक इंटरव्यू में भाग लिया, इससे कमियों को सुधारने का मौका मिला।
बोले सफल अभ्यर्थी
प्राची सिंह ने कहा कि अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम में मैंने आईएएस में चयनित अर्पित गुप्ता से इंटरव्यू को लेकर सवाल पूछे थे। उन्होंने अपने अनुभव साझा कर टिप्स दिए, जिससे मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा।