हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
सराहनीय कार्य दिनांक 05-07-22 फिरोजाबाद ।
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 03 चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 439/22 धारा 380/457 भा0द0वि0 में प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1.राहुल पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी तिलक नगर पीपल वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद 2. हरवीर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बरतरा थाना नारखी हाल पता कोठारी होटल रामलीला मैदान थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद 3. नरेश उर्फ राजा पुत्र श्यामबाबू निवासी डाकखाना चैराहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को मय चोरी के 10 (दस) हजार रूपये, एक जोड़ी पायल, दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर व 04 अदद कारतूस जिन्दा 32 बोर, एक अदद सव्वल लोहा व एक अदद इलेक्ट्रोनिक्स कटर के थाना उत्तर पुलिस बल द्वारा दि0- 04.07.2022 को रामलीला मैदान की सीढ़ियों पर से गिरफ्तार किया गया है । मु0अ0सं0 439/22 धारा 380/457 भा0द0वि0 की चोरी की घटना में एक अन्य अभियुक्त अमन ओझा पुत्र वीरपाल सिह निवासी संतोष नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद का नाम भी प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण--
1.राहुल पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी तिलक नगर पीपल वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. हरवीर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बरतरा थाना नारखी हाल पता कोठारी होटल रामलीला मैदान थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. नरेश उर्फ राजा पुत्र श्यामबाबू निवासी डाकखाना चैराहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल--
1. मु0अ0सं0 439/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 492/22 धारा 3/25 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त हरवीर--
1. मु0अ0सं0 439/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 493/22 धारा 3/25 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नरेश उर्फ राजा--
3. मु0अ0सं0 439/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 494/22 धारा 3/25 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
बरामदगी माल--
1. 10 हजार रूपये,
2. एक जोड़ी पायल,
3. दो अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर,
4. 04 अदद कारतूस जिन्दा 32 बोर,
5. एक अदद सव्वल लोहा,
6. एक अदद इलेक्ट्रोनिक्स कटर
गिरफ्तारी का स्थान व समय -
रामलीला मैदान की सीढ़ियों पर थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 04.07.2022 को समय 23.00 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 शेरपाल सिंह चौकी प्रभारी कैला देवी थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. है0का0 646 नेत्रपाल सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद
4. का0 1104 मनोज कौशिक थाना उत्तर, फिरोजाबाद
5. का0 1175 सौरभ थाना उत्तर, फिरोजाबाद