प्रेस विज्ञप्ति-विद्युत की जर्जर व्यवस्था को लेकर हरगांव में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी~~ हरगांव (सीतापुर) पावर हाउस पर विगत 27 जून से ट्रांसफर फुंका हुआ है!इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से हैदर पुर फीडर के पूर्णतया बंद होने की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा चुकी है! पेयजल की समस्या के साथ जानवरों को पानी की बहुत दिक्कत है, साथ ही बारिश न होने के कारण फसल को भारी नुक़सान हो रहा है! भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) युवा प्रकोष्ठ देवेन्द्र सिंह द्वारा कल से हैदर पुर फीडर पर इकठ्ठा होकर धरने की शुरुआत की गई थी!आज संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने धरना स्थल पर पहुंच कर समस्या हेतु जिम्मेदार लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब इस समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए! किसानों के प्रति किसी भी लापरवाही को संयुक्त किसान मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा!