स्काउट गाइड से बच्चो के अंदर होता है नैतिक विकास---- प्राचार्या शंत जोसफ अकेडमी
शंत जोसफ अकेडमी में चल रहा है स्काउट गाइड का प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण
छपरा:-भारत स्काउट गाइड के सारण के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन शंत जोसफ अकेडमी सराय बॉक्स में किया गया है।यह शिविर लगातार छः दिनों तक चलेगा।इस शिविर में शंत जोसफ अकेडमी के 50 स्काउट और 15 गाइड भाग ले रहे है।दो जुलाई से साथ जुलाई तक चलने वाले शिविर में भारत स्काउट गाइड के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर प्रशिक्षक अमन राज बताया कि इस शिविर में स्काउट गाइड को टोली विधि,सिटी संकेत,प्राथमिक सहायता, सिग्नलिंग,अनुमान लगाना, तैरना, रूढ़ि चिन्ह, हाइक, शिविर जीवन एवं नैतिक मूल्यों के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भावना सभी के अंदर जागृत करने के लिए का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वही शंत जोसफ अकेडमी के प्राचार्या ने कहा कि इसे स्काउट शिविर में बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।शिविर को लेकर जहां बच्चे उत्साहित हैं. वहीं विद्यालय प्रशासन भी शिविर की सफलता को लेकर पूरी व्यवस्था संगठित रूप से कर रहा है.