बीआरसी हरगांव के कटेसर पंचायत में स्वच्छता अभियान की निकाली गई जागरूकता रैली।
संजीव कुमार हम भारती न्यूज सीतापुर
जनपद सीतापुर के विकासखण्ड हरगांव के अंतर्गत बीआरसी के ग्राम कटेसर के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की उपस्थिति में कटेसर गांव में निकाली गई स्वच्छता अभियान की जागरूकता रैली जिसमें कटेसर ग्राम प्रधान शेरा सिंह व प्राथमिक विद्यालय के किशोर वर्मा, कलीमुल्लाह ,प्रदीप दीक्षित जितेंद्र सिंह व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रमाशंकर अवस्थी,आस्था वर्मा,आजरा खातून एवं उमा कश्यप सी एच ओ, प्रीति वर्मा बीएचडब्ल्यू कटेसर सहित दोनों विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में गली-गली निकाली गई स्वच्छता अभियान की रैली। गांव में कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर- घर स्वच्छ।हर घर बीमारी मुक्त, हो भारत अपना- का संदेश देते हुए संपूर्ण ग्राम पंचायत में रैली के माध्यम से लोगों को बीमारियों के बारे में बताया गया व अपने घर के आसपास गंदा पानी व कीचड़ भरा होने पर तुरंत साफ सफाई करने के तौर-तरीके बताए गए