वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 05.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, समस्त थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाज़ारों, आदि स्थानों पर निरंतर पैदल गस्त करने, अवैध कच्ची शराब पर पाबंदी लगाने, C-plan ऐप/डिजिटल वॉलिंटियर्स के संबंध में दिशा निर्देश, पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि तथा अभियान चलाकर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा भूमि विवाद से संबंधित सूचनाओं पर दोनो पक्षों को थाना दिवस पर बुलाकर प्रत्येक प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।