हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जनपद में होगा कल बृहद स्तर पर वृक्षारोपण... जिलाधिकारी*
वृक्षारोपण का कार्यक्रम जन आंदोलन के रूप में मनाया जाए..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 4 जुलाई 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने असदपुर के निकट ग्राम सुखेला में कल दिनांक 5 जुलाई 2022 को बृहद स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि कल आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है l उन्होंने सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए l
बैठक के दौरान डीएफओ ने बताया कि कल जनपद के विभिन्न विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदया बदायूं श्रीमती संघमित्रा मौर्य विशिष्ट मुख्य अतिथि एवं नोडल अधिकारी मंडल आयुक्त मुरादाबाद महोदय श्री अंजनेय कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण एवं ग्रामीणों के द्वारा तथा विद्यालय के बच्चों के साथ प्रतिभाग करते हुए वृक्षारोपण करेंगेl
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि कल के लक्ष्य को लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। एवं सभी अधिकारी आज ही क्रॉस चेक कर लें जितनी साइट है। उन साइटों पर पौधे पहुंच चुके हैं या नहीं एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव वनो पर फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें। और संबंधित विभाग प्रत्येक साइट पर जाकर कल यह भी सुनिश्चित कर लें की पेड़ लगे हैं या नहीं एवं अपने पौधारोपण के फोटोग्राफ्स ग्रुप में प्रेषित करें। सभी अधिकारी जियो टैगिंग करा लें एवं वृक्षारोपण को अच्छे से कराएं तथा इसको एक जन आंदोलन के रूप में प्रस्तुत करें एवं साथ ही वकील, डॉक्टर, स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिवारों, नगर पालिका में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों के परिवारों को जोड़ें बृहद रूप से वृक्षारोपण करें। सभी विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम को प्रदर्शित करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती कमलेश सचान ने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी साइटों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान,अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।