परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत स्थित किरन चिल्ड्रन एवं सर्जिकल हॉस्पिटल (पुराना ताज नर्सिंग होम) नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गई। परिजनो के द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग और हॉस्पिटल बंद कराने कि अपील प्रशासन से की है। परिजन संतोष पांडे खजनी थाना क्षेत्र कटईचा के रहने वाले हैं संतोष की पत्नी सरिता का मायका कंचनपुर में है। बुधवार को दोपहर सरिता को डिलीवरी पेन होने पर परिजनों ने उसे पीपीगंज स्थित किरन आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां शाम करीब 4 बजे सर्जरी से एक बच्चा पैदा हुआ। जो डिफेक्टिव था और उसका ब्रेन बाहर आ गया था। मेडिकल की भाषा में इस बीमारी को इकाफिलोसिस कहते हैं। बच्चे की गंभीर हालात देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया गया जहां आज सुबह करीब 10 बजे बच्चे की मौत हो गई परिजनों का आरोप है अस्पताल प्रशासन के द्वारा हमें इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई।वही अस्पताल प्रशासन के द्वारा बताया गया कि हमने परिजनों को पहले ही सूचना दे दी थी। मौके पर पीपीगंज और कैंपियरगंज की पुलिस मौजूद रही।