मारपीट एवं गम्भीर रूप से घायल कर देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में दिनांक 14.07.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 182/22 धारा 323/504/308 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त गणेश उर्फ सिवेन्द्र साहनी पुत्र रामवृक्ष साहनी उम्र 27 वर्ष निवासी चौरी खास थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को मुखबीर खास की सूचना पर सतहवा (निबीयहवा ढ़ाला) के पास से कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 11.30 बजे अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–
1. उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।
2. हे0का0 अनिल राय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।