गोरखपुर में डिरेल हुईं मालगाड़ी की बोगियां:रूट बंद होने से एक घंटे खड़ी रही ट्रेनें, बिहार जा रही थी मालगाड़ी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। कैंट स्टेशन के पास मालगाड़ी की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन गोरखपुर से बिहार जा रही थी। मगर, ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर जाने की वजह से अप लाइन करीब एक घंटे तक ब्लॉक हो गई। चौरीचौरा और एक पैसेंजर ट्रेन कैंट के आउटर पर खड़ी रहीं। 20 मिनट बाद दोनों ट्रेनें दूसरी लाइन से चला दी गईं।
एक घंटे के बाद क्लीयर हुई अप लाइन
सुबह साढ़े 9 बजे गोरखपुर से बिहार की तरफ जा रही कार लदी मालगाड़ी कैंट से कुछ आगे बढ़ी थी कि उसके दो वैगन पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद अप लाइन को क्लीयर कर दिया गया।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
जिससे यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया। NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन के कुछ वैगन पटरी से उतर गए थे। घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा किन कारणों से वेगन पटरी से उतरे। फिलहाल सबकुछ सामान्य है। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।