पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी: वेद प्रकाश
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज एनएचएआई के मेंटीनेश कंपनी गोरखपुर इन्फ्रास्टचर लिमिटेड (जीआईसीएल) द्वारा आज जीरो प्वाइंट से लेकर जगदीशपुर तक फोरलेन के दोनों तरफ बृक्षारोपण का वृहद अभियान शुरू किया गया।
इस अभियान का शुभारंभ करते हुए जीआईसी एल के प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। जिससे पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ मानव जीवन का संतुलन बना रहे। आगे त्रिपाठी ने कहा कि आज कल पड़ रही भीषण गर्मी का सबसे बड़ा कारण पेड़ पौधों की भारी कमी है।अगर समय रहते पेड़ पौधों को लगाकर कमी को पूरा नही किया गया तो आने वाला समय और भयानक होगा। आज कुल तीन सौ पौधों को तेनुआ टोल से लेकर जगदीशपुर तक फोरलेन के दोनों किनारे पर रोपा गया।
इस कार्यक्रम में कमलेश भारद्वाज, शम्मी शर्मा, अमित विश्वकर्मा, आनंद मिश्रा, रणविजय, गौरव राय सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।