करंट के चपेट मे आने किशोरी झुलसी
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पाली क्षेत्र के नारंगपट्टी निवासी बैजनाथ की बेटी चांदनी सोमवार को टुल्लू पम्प का तार बोर्ड मे लगाते समय करंट के चपेट मे आने झुलस गयी।परिवारिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ठर्रापार पहुंचाया।जहा उसका उपचार चल रहा है।