UP के 40 जिलों बाढ़ से बचाव की होगी मॉकड्रिल:गोरखपुर और प्रयागराज में शामिल होगा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, 7 जुलाई की तैयारियों की लिए हुई प्रेक्टिस
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में जिला प्रशासन बाढ़ से बचाव की तैयारियों में जुटा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंध (NDMA) के निर्देश पर गोरखपुर सहित प्रदेश के 40 जिलों में 7 जुलाई को मॉक ड्रिल की जाएगी। गोरखपुर में इस बार एयरफोर्स की टीम भी इस मॉक ड्रिल में शामिल हो रही है। गोरखपुर के अलावा प्रयागराज की मॉक ड्रिल में भी हेलीकॉप्टर शामिल होगा।
हेलीकॉप्टर के जरिए अधिक से अधिक पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करने की भी प्रेक्टिस की गई।
राहत सामग्री और रेस्क्यू की हुई प्रेक्टिस
इसे लेकर सोमवार को SDRF और एयरफोर्स ने मिलकर हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने का रिहर्सल किया। रामगढ़ताल किनारे दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से बोट के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने की प्रेक्टिस की तो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने भी हवा से बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया। हेलीकॉप्टर के जरिए अधिक से अधिक पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करने की भी प्रेक्टिस की गई।
SDRF और एयरफोर्स ने मिलकर हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों को बचाने और राहत सामग्री वितरण करने का रिहर्सल किया।
आपदा मित्र और आपदा सखियां भी होंगी शामिल
दरअसल, गोरखपुर में हर साल आने वाली भीषण बाढ़ से पहले मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाले इस मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (SDRF), PAC, पुलिस और सिंचाई विभाग सहित 23 विभागों की टीम शामिल होंगी। इस बार काफी अधिक संख्या में आपदा मित्र और आपदा सखियां भी इस बार मॉक ड्रिल में शामिल होंगी। जिनकी बाढ़ के दौरान भी मदद ली जाएगी।
"बाढ़ से बचने के सिखाएंगे तरीके*
हालांकि अब तक इससे पहले राजघाट राप्ती नदी किराने इसकी प्रेक्टिस की जाती थी। इसमें घरेलू वस्तुओं के प्रयोग से लाइफ जैकेट बनाकर बाढ़ से बचने, नदी में नाव पलटने पर बचाव कार्य, बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकालने की प्रेक्टिस की जाती है। 7 जुलाई को इस बार गोरखपुर सहित प्रदेश के 40 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।