महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रार्थीनी तैयबा खातून पत्नी नौशाद के प्रार्थना पत्र पर आज दिनांक 17.07.2022 को काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान दोनो पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवौज्ञानिक और वैवाहिक जीवन के महत्तवपूर्ण पहलुओं का ज्ञान कराया गया । दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला । दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी से आगे समाज व परिवार में रहने के लिए विदाई संपन्न की गई। काउंसलिंग में इस मामले को सुलझाने में काउंसलर डा. विकास रंजन मणि त्रिपाठी, एजाज अहमद, देवेन्द्र कुमार, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, मु0आ0 करिश्मा गुप्ता , मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 मिथीलेश राय, मु0आ0 अनीता पांडे ,आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी रंजू मिश्रा व आरक्षी अनीता यादव ने अथक प्रयास किया । परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।