गोरखपुर क्लब आशीष मैरेज हाल में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में सावनी मेला का आयोजन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 17-07 - 2022 दिन रविवार को गोरखपुर क्लब आशीष मैरेज हाल में अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में सावनी मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष माननीय श्री अतुल सराफ जी
ने किया। सेवा भारती मातृ मंडल संरक्षिका श्रीमती सावित्री दास जी, मातृ मंडल प्रांत अध्यक्षा श्रीमती सुधा मोदी जी, सेवा भारती महानगर अध्यक्ष माननीय श्री आनंद जालान जी, पूजा जी महानगर किशोरी विकास का कार्य।सेवा भारती गोरखपुर महानगर द्वारा संचालित स्वावलंबी एवं प्रशिक्षण केंद्रों की बहने अपने केंद्रों पर हस्त निर्मित सामानों का स्टॉल लगाया। स्टाल में विभिन्न प्रकार के कपड़े, खाने पीने के सामान,बैग,अचार, पापड़ इत्यादि लगाया गया। कार्यक्रम में लोकेश जी नानाजी देशमुख संस्थान प्रभारी तथा शिवकुमार जी महानगर पूर्णकालिक उपस्थित थे।