हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर एवं जुनावई का किया औचक निरीक्षण।*
सरकारी अस्पतालों में पहचान पत्र लगाकर आए चिकित्सा कर्मी........ जिलाधिकारी
बहजोई संभल 13, जुलाई 2022
आज जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर एवं जुनावई का किया औचक निरीक्षण।
जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका एवं स्टॉक रजिस्टरों को चेक किया। एवं औषधि कक्ष में जाकर दवाई की उपलब्धता को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने लैब टेक्नीशियन से जांचों के बारे में वार्ता की एवं पर्चा बना रहे कर्मचारी से उसके आई कार्ड के विषय में जानकारी ली। एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अस्पताल के अंदर ड्यूटी पहचान पत्र प्रत्येक दशा में लगाकर आएगा। और उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से उपचार एवं दवाइयों के विषय में जानकारी ली।
इसी उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई का औचक निरीक्षण किया उपस्थिति रजिस्टर एवं फील्ड रजिस्टर आदि को चेक किया। एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वीकृत पदों के बारे में चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली तथा बायोमैट्रिक सिस्टम लगा है। या नहीं उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल का एक नक्शा एवं अस्पताल में क्या क्या सेवाएं दी जा रही हैं। तथा अस्पताल के प्रत्येक कक्ष पर डॉक्टर का नाम एवं कब से कब तक बैठते हैं तथा किस मर्ज के डॉक्टर हैं इसके बारे में एक बोर्ड बनवा कर कक्ष के बाहर चस्पा किया जाए। तथा इसी प्रकार सभी कक्षों में मिलने वाली सुविधाओं के बोर्ड लगवाए जाएं तथा संचालित योजनाओं से संबंधित पुराने बोर्ड हटाकर नए बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे अस्पताल की सुविधा एवं सुंदरता बढ़ सकें। तथा अस्पताल का कोई भी कर्मचारी बिना ड्यूटी पहचान पत्र के एवं बिना सिविल ड्रेस के अस्पताल में ना आएं। अस्पताल में पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाए तथा जहां पेशेंट का पर्चा बन रहा है उसके बाहर टीन शेड लगवाना भी सुनिश्चित करें। इसके उपरांत पैथोलॉजी लैब को चेक किया। तथा वहां उपस्थित लैब टेक्नीशियन से लैब से संबंधित यंत्र एवं टेस्टों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर ना मिल पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पैथोलॉजी लैब का संचालन गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं लैब में जितने भी टेस्ट किए जा रहे हैं। उनको लैब के गेट पर चश्पा किया जाए। तथा लैब में स्थित मशीनों का प्रयोग कर टेस्ट किया जाए। जिससे मरीजों का उचित इलाज संभव हो सकें। साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक जुनावई डॉक्टर दिवाकर गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।