परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रार्थीनी संजू गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर द्वारा काउंसलिंग की गई, प्रार्थीनी व उसके पति लक्ष्मण गुप्ता को काउंसलिंग हेतु आज परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर बुलाया गया। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को सामाजिक तथा धार्मिक पहलुओं से अवगत कराया गया। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में आमने-सामने बैठाकर सामाजिक और वैवाहिक जीवन के संबंध में बताते हुए दोनो को धर्म तथा रीति रिवाज से सम्बन्धित सामाजिक व कानूनी पहलुओं का ज्ञान कराया गया। दोनों पक्षों के आपसी वाद-विवाद को दूर किया गया तथा दोनों पक्ष बिना किसी जोर दबाव के आपसी मतभेद को दूर करके एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने को तैयार हुए। संजू गुप्ता अपने पति के साथ राजी खुशी से अपने ससुराल जा रही हैं। इस प्रकरण में परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलर प्रिया कुमारी, प्रभारी उ0नि0 भूपेंद्र मिश्रा, मु0आ0 अनिता पाण्डेय, मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 अनीता यादव, मु0आ0 करिश्मा गुप्ता, मु0आ0 मिथिलेश राय, आरक्षी रंजू मिश्रा व आरक्षी रेनू उपाध्याय के द्वारा काउंसलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपति के सुखद व सफल जीवन की कामना करता है।