गोरखपुर में SSP बोले- हर पीड़ित को मिले तत्काल इंसाफ:गौरव ग्रोवर ने कहा-माफियाओं के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
यूपी में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई गोरखपुर में भी लगातार जारी रहेगी। अपराधियों को पुलिस उनकी असली जगह पहुंचाएगी। कोई भी माफिया या अपराधी क्राइम करके बचने नहीं पाएगा। उसे सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस हर तरह से तैयार है। यह बातें गोरखपुर नए SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने कही।
SSP सोमवार की रात यहां अपना चार्ज संभालने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइंस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ और आम पब्लिक को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। क्राइम कंट्रोल के साथ घटनाओं के सही खुलासे पर विशेष जोर दिया जाएगा।
हर पीड़ित को मिले तत्काल इंसाफ
पुलिस थानों पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसपर तत्काल एक्शन हो, इसके लिए पुलिस को निर्देशित करने के साथ ही वार्निंग भी दी जाएगी। ताकि अधिकारियों और मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक आकर लोगों को अपनी फरियाद न सुनानी पड़े। हर पीड़ित को वहीं तत्काल न्याय दिलाना ही एक पुलिसकर्मी का फर्ज होता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का पब्लिक को लेकर किए जाने वाले व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिकारियों के पास जो शिकायतें आएंगी, उनपर एक्शन तो लिया जाएगा। साथ ही उस अप्लीकेशन का फीडबैक लेने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि बाद में यह पता चल सके कि पीड़ित को न्याय मिला या नहीं।
पब्लिक से पुलिस को करना होगा अच्छा व्यवहार: डॉ. गौरव ग्रोवर
डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस अगर पब्लिक से किसी भी तरह का गलत व्यवहार करती है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कई बार कुछ चंद पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार से पूरे विभाग की बदनामी होती है। इसे लेकर एक विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मियों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का भी आयोजन कराया जाएगा।
पीड़ितों को न्याय दिलाऊंगा: गौरव ग्रोवर
डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर की जिम्मेदारी मुझे मिलने मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पूरी कोशिश होगी कि सरकार और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप हर पीड़ित को तत्काल न्याय मिले। इसके साथ ही अपराधियों में जो इन दिनों पुलिस का खौफ बना है, वो आगे भी लगातार कायम रहे।
उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए हर किसी की मदद ली जाएगी। क्योंकि क्राइम पर रोक लगाना सिर्फ पुलिस के हाथ में संभव नहीं होता। इसके लिए हर किसी को जागरूक और पुलिस के साथ कदम मिलाकर चलने की जरूरत है।
जिले के 65 वें कप्तान बने डॉ. गौरव
मूल रुप से पंजाब भटींडा के रहने वाले डॉ. गौरव ग्रोवर 2013 बैच के IPS अधिकारी हैं। मथुरा में बतौर SSP करीब ढाई साल काम करने के बाद अब उन्हें गोरखपुर में जिले में 65 वें कप्तान के रूप शासन ने तैनात किया है।
पहले डॉक्टर फिर बने IPS
वहीं, डॉ. गौरव ग्रोवर IPS बनने से पहले पंजाब में MBBS डॉक्टर थे। इसके बाद वे साल 2013 बैच के IPS बनें। मथुरा के अलावा वे SP बहराइच भी रह चुके हैं। बतौर पुलिस कप्तान के रुप में गोरखपुर में उन्हें तीसरी तैनाती मिली है।