युवक को काटा साँप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचा
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवां थाना के पाली क्षेत्र के रामजी तोरनी के राजहंस 13 साल
खेत मे गया हुआ था खेत के मेड पर कीड़े ने पैर मे लपेट लिया और झटका देने पर पैर अगुली में काट लिया किसी तरह घर पहुँच कर बताया परिजन राजहंस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचे जहा पर ईलाज हो रहा है! वहा उपस्थित डाक्टर ने बताया कि लक्षण मालुम होते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया जायेगा !