Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

गरखा क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे 07 अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार


गरखा क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे 07 अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा कारतूस एवं 04 मोबाईल के साथ एक चोरी की ट्रैक्टर किया गया जप्त।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर विगत दिनों मढौरा थानान्तर्गत लूटी गई एक ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया।


सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मानवीय सूचना प्राप्त हुई की गरखा थानान्तर्गत मैकी पेट्रोल पम्प के आस - पास कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की योजना बनाया जा रहा है। तत्पश्चात गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना / मानवीय सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया , जिन्हें गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछ - ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. नितेश कुमार , पिता - अशर्फी राय , सा0 धरमपुर जाफर 2 मो0 मुस्तकीम उर्फ पौउवा , पिता - सुल्तान , सा0 घरमपुर जाफर दोनो थाना अमनौर 3 अफरोज अली उर्फ मिथुन पिता - मो0 अब्दुल्ला सा0 जधौली बथानी , 4. अफजाद अली उर्फ बउवा पिता- फौदार मिश्रा सा0 जधौली बथानी 5. मो0 रिजवान पिता अब्दूल हक सा0 ओलहनपुर तीनों थाना मढौरा सभी जिला सारण के रूप में की गई एवं इनके पास से देशी कट्टा -01 , जिन्दा कारतूस -02 एवं मोबाईल 04 जप्त / बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों मढ़ौरा थानान्तर्गत ट्रैक्टर लूट की घटना को इन्हीं लोगो के द्वारा अंजाम दिया गया था एवं इनके निशानदेही के आधार पर टैक्टर लूट की घटना में संलिप्त इनके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी 1. चन्द्रमा माँझी उर्फ चन्दन मॉझी , पिता- चिंता माँझी , सा0 मैकी 2 सत्येन्द्र कुमार राय , पिता - रामअयोध्या राय , मैकी यादव टोला दोनो थान गरखा जिला गिरफ्तार कर लूटी गई ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया। जिस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-545 / 22. दिनांक 22.8.22 धारा -399 / 402 / 412 / 413 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 - बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा मढ़ौरा थानान्तर्गत ट्रैक्टर लूट कांड एवं इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी / कार्रवाई की जा रही है। » गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता : 1. नितेश कुमार , पिता- अशर्फी राय , सा0 धरमपुर जाफर थाना अमनौर जिला सारण 2. मो0 मुस्तकीम उर्फ पौउवा , पिता - सुल्तान , सा0 धरमपुर जाफर , थाना अमनौर , जिला सारण 3. अफरोज अली उर्फ मिथुन पिता मो0 अब्दुल्ला , सा0 जधौली बथानी थाना मढौरा , जिला सारण 4. अफजाद अली उर्फ बउवा पिता - फौदार मिश्रा स0 जधौली बथानी थाना मढौरा , जिला सारण 5. मो0 रिजवान पिता अब्दूल हक सा0 ओलहनपुर थाना मढौरा , जिला सारण 6. चन्द्रमा माँझी उर्फ चन्दन माँझी , पिता- चिंता माँझी सा0 मैकी , थाना गरखा , जिला सारण 7. सत्येन्द्र कुमार राय , पिता रामअयोध्या राय , सा0 मैकी यादव टोला थाना गरखा , जिला सारण » बरामदगी / जप्ती की विवरणी : 01. देशी कट्टा -01 02. जिन्दा कारतूस -02 03. मोबाईल -04 04. लूटी गई ट्रैक्टर -01 किया जप्त।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies