हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने चकमार्ग पर बने मकान को तुडवाकर चकरोड कराया कब्जामुक्त*
चन्दौसी। तहसीलदार चन्दौसी मोनलिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम वीचेटा काजी तहसील चन्दौसी में गाटा संख्या-959 रकवा 0.012 है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के नाम दर्ज है पर ग्राम के ही श्री हरद्वारी पुत्र रामप्रसाद ने चकमार्ग पर 40 वर्ग मीटर पर आवास बनाकर पक्का निर्माण कर रखा है। शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने वाली तहसीलदार चन्दौसी तत्काल राजस्व टीम को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयी जहाँ पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार चन्दौसी ने अवैध कब्जेदार पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जेदार पर 50,650 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बेदखली का आदेश पारित कर दिया तथा आज मौके पर सरकरी चकमार्ग पर बने पक्के निर्माण मकान को जेसीबी से ध्वस्त कराकर सरकारी चकमार्ग को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
तहसीलदार की कार्यवाही से अवैध कब्जेदार में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी वर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।