नमस्कार आप देख रहे हैं
हम भारती न्यूज़
रिपोर्टर सत्य विजय सागर टूंडला
से खास खबर
आज दिनांक 16 अगस्त को टूंडला के दीपा चौराहा पर दलित समाज की सैकड़ों लोग एकत्रित होकर अपने हाथों में जली हुई मोमबत्तियां लेकर तथा बड़ा सा कैंडल मार्च का बैनर लगाकर राजस्थान के अंदर 9 वर्ष के बालक की घड़े में से पानी पीने के कारण हत्या कर दी जाती है ऐसी शर्मसार घटना के विरोध में टूंडला के लोग कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हैं साथ ही यह मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को 5000000 रुपए तथा परिवार को एक नौकरी तथा दोषियों को फांसी मिले ताकि देश में कभी भी ऐसी घटना घटित ना हो किसी बेगुना की हत्या ना हो ऐसी हम दलित लोग मांग करते हैं धन्यवाद