ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
दबंग लोगों की दबंगई सामने
यह मामला थाना अवागढ़ के गांव अभयराजपुर का है जहां पर विमलेश पत्नी जगदीश अपनी ज़मीन के लिए दर दर भटक रहे हैं धर्मवीर निवासी खुसरई अपनी दबंगई से जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहा है विमलेश देवी ने सभी आला अधिकारियों को अपने मामले की जानकारी दे रखी है आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर जमीन को नाप दिया था और खंभे भी लगवा दिए थे इसके बाद धर्मवीर ने खंभे को उखाड़ कर फेंक दिया धर्मवीर इतना दबंग है कि आए दिन जान से मारने की धमकी भी दे रहा है विमलेश देवी ने थाना अवागढ़ आगर प्रार्थना पत्र भी दिया थानाप्रभारी फूलचंद जी ने मुकदमा लिख दिया और हलका इंचार्ज जी ने अभी तक कोई भी दवस नहीं दी है अब देखना है कि शासन प्रशासन मिथिलेश जी कि क्या मदद करता है