थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा अपहरण की धमकी देकर फितौरी मांगने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 274/2022 धारा 384 भादवि जिसमें अभियुक्तगण द्वारा फोन करके सरकारी कर्मचारी से बीस लाख रुपये मांगना तथा न देने पर उनकी बेटी को किडनैप कर लेने की धमकी देने, की घटना के अनावरण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज श्री अजय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में टीम गठित कर सर्विलांस सेल गोरखपुर की मदद से अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पता रसी सुराग रसी किया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक 01.08.2022 को उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय मय हमराह का0 मनोज सोनकर ,का0 धर्मेन्द्र यादव, व का0 दुर्गेश मिश्रा (स्वाट टीम गोरखपुर) के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की प्राप्त सूचना के क्रम में नकहा ओवरब्रिज क्रासिंग के पास से तीन अभियुक्तगणों को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ समय करीब 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया । जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है ।
अपराध विवरण/अभियुक्तगण से पूछताछ
अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शिवम सिंह, वादी मुकदमा का सगा भांजा है, जिसके पास कर्ज होने के कारण, कर्ज चुकाने व पैसे की लालच में अपने साथियों कपिल व अरुण के साथ मिलकर वादी मुकदमा से अज्ञात नम्बर द्वारा जरिये दूरभाष 20 लाख रुपये की फिरौती मांगा गया था तथा न देने पर बेटी को किडनैप कर लेने की धमकी दिया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अभियुक्तगण द्वारा अज्ञात नम्बर द्वारा फोन करके वादी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगना तथा न देने पर वादी की बेटी को किडनैप करने की धमकी देना ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1- प्रदीप शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय, थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- का0 मनोज सोनकर, थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4- का0 धर्मेन्द्र यादव, थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5- का0 दुर्गेश मिश्रा (स्वाट टीम गोरखपुर)