हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 29 अगस्त 2022*
आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय 16 वर्ष एवं 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पुरुष एवं महिला ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम कैथल के खेल मैदान पर ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा के पिता माननीय श्री रामपाल सिंह जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
16 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर में हेमंत ग्राम एतोल प्रथम तथा 400 मीटर में दीपक शर्मा ग्राम बुद्ध नगर खंडवा प्रथम रहे। 16 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग में पुरुष वर्ग में 400 मीटर सौरव ग्राम कैथल प्रथम 100 मीटर में सत्य प्रकाश ग्राम बुद्ध नगर खंडवा प्रथम रहे। 200 मीटर में सत्य प्रकाश ग्राम बुद्ध नगर खंडवा प्रथम 800 मीटर में बृजेश ग्राम शिवपुरी प्रथम पंद्रह सौ मीटर में बृजेश ग्राम शिवपुरी प्रथम तथा लंबी कूद में फिरोज ग्राम चंदौसी प्रथम रहे। कुश्ती में धनेंद्र, अरविंद, फैहजान कैथल अपनी-अपनी कैटेगरी में प्रथम रहे। वह पुरुष वर्ग कबड्डी में चंदौसी विजेता रही तथा सैदपुर उप विजेता रहा। तथा वॉलीबॉल में बनिया खेड़ा विजेता रहा तथा सैदपुर उपविजेता रहा। महिला वर्ग में 100 मीटर में गौरी ग्राम पथरा प्रथम 200 मीटर में गौरी प्रथम 400 एवं 800 मीटर तथा 15 सौ मीटर में गंगा ग्राम पथरा प्रथम रहीं। विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण श्री रामपाल सिंह जी द्वारा किया गया। तथा संबोधन में कहा गया कि स्वच्छ मन में ही विद्या का वास होता है। प्रतियोगिता के समय सहयोगी विपिन चौधरी, करन चौधरी, सूरज तोमर, संदीप ठाकुर, अभय ठाकुर, आस मोहम्मद रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्र वीर सिंह विकासखंड बनिया खेड़ा द्वारा किया गया।
----------------------------------