हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 23 अगस्त 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद संभल की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गयी डीपीएम द्वारा सर्वप्रथम पिछले माह की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों का कितना पालन हुआ है उसके विषय में बताया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड जहां नहीं बन पा रहे हैं उसकी लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है। डॉक्टरों द्वारा रोगियों के पर्चे पर मोहर लगाने के निर्देश पर भी कार्यवाही जारी है। वीएचएसएनडी सत्र के विषय में भी बताया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी, पीएचसी पर वीएचएसएनडी सत्रों में लॉजिस्टिक की कमी पाई गई तो जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की उपस्थिति पर भी जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी महोदय ने सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सीएचसी पर कर्मचारी अपने समय पर आएं। नहीं तो जिम्मेदारी तय होगी।
वैक्सीनेशन प्रिकॉशन डोज बैकलॉग फीडिंग आदि पर चर्चा की गयी। आयुष्मान गोल्डन कार्ड की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आरोग्य मित्रों की नियुक्ति कराने के निर्देश दिए ताकि कार्य में गति आ सके। साथ ही पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आईडी बनवाए जाने के निर्देश भी दिए। जननी सुरक्षा योजना पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान शीघ्र कराया जाए। एक कदम सुरक्षित मातृत्व को लेकर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं में खून की कमी को लेकर आयरन फोलिक एसिड का सेबन कर रही या नहीं सीएचसी इंचार्ज एवं यूनिसेफ के लोग गांवों में सर्वे करें। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान एमडीआर आदि पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नियमित टीकाकरण बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिये। तथा जो आशाएं काम नहीं कर रही हैं उनको खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि सीएचसी तथा जिला अस्पताल में कोविड वार्ड बन रहे हैं। उनकी समीक्षा की जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉ पंकज कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डीपीएम संजीव राठौर सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीईआईसी मैनेजर मनु तेवतिया, डीपीसी अनुराग तिवारी, डीपीए एकांशु वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।