हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
फिरोजाबाद/06 अगस्त/सू0वि0
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि श्आजादी का अमृत महोत्सवश्
के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थान-ज्ञानदीप सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल,रेलवे स्टेशन रोड,शिकोहाबाद में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन चतुर्वेदी जी, माननीया सदस्य महिला राज्य आयोग उत्तर प्रदेश सरकार रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ज्ञानदीप की बालिकाओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागतगान की बहुत अच्छी प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर श्रीमती रेनू उपाध्याय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती शोभा जैन, डा0 रजनी यादव, प्रबन्धक, ज्ञानदीप सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल, प्रमोदवीर आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री मनीष चन्द्र चौधरी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ज्ञानदीप सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद, दाऊदयाल इण्टर कालेज, फिरोजाबाद, दाऊदयाल पी0जी0 कालेज, फिरोजाबाद, नारायण पी0जी0कालेज,शिकोहाबाद,, बी0डी0एम0 म्यू0 कन्या पी0जी0 कालेज, शिकोहाबाद, महिला मंगल दल शहजलपुर, सिरसागंज, फरिहा, जसराना के साथ-साथ अन्य ग्रामीण एवं शहरी 15 से 29 वर्ष तक की आयु के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, क्लास्किल वोकल, हारमोनियम, गिटार, तबला वादन, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी आदि विधाओं में प्रतिभाग किया गया। विजेता कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानदीप मेडम श्रीमती आभा सिंह का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मण्डल में श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्रीमती गीता सिंह एवं श्रीमती बन्दना शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार एवं मो0जुवेर ने किया। कार्यक्रम प्रभारी श्री योगेश उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रहे।
लोकनृत्य में दाऊदयाल पी0जी0कालेज, फिरोजाबाद की टीम ने प्रथम एवं ज्ञानदीप ने ़िद्वतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में बी0डी0एम0डिग्री कालेज, शिकोहाबाद की टीम ने प्रथम स्थान एवं दाऊदयाल ने ़ि़द्धतीय प्राप्त किया।एकांकी में दाऊदयाल पी0जी0कालेज, फिरोजाबाद ने प्रथम एवं महिला मंगल दल सहजलपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय गायन में शिवाला ने प्रथम एवं रीमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन में शिवानी ने प्रथम एवं आदित्य यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।हारमोहिनयम वादन में अंजली ने प्रथम एवं माधव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गिटार मे अलौकिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । भरतनाट्यम में रिया शार्मा एम0जी0 कालेज ने प्रथम एवं सलोनी ज्ञानदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कत्थक में श्रेया ने प्रथम एवं आंराध्याव आरुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुचिपुडी में खुशी जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सुशील प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र, युवक मंगल दल अध्यक्ष, मलिखान सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्षा नीरेश कुमारी, ओमनरायन, शिवराजसिंह, हरीगोपाल, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।
अन्त में जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, विद्यालयों द्वारा समस्त सहयोगियों समस्त कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया।
संलग्नक फोटो