हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वच्छता कार्य योजना शीघ्र की जा तैयार जिससे हो सके ग्राम पंचायतों का उत्तम विकास..... जिलाधिकारी*
प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों एवं मुख्य चौराहों अथवा सार्वजनिक जगहों पर लगवाए जाएं कम से कम 20-20 स्ट्रीट लाइटें जिससे गांव रहें जग मग....... . जिलाधिकारी
सम्भल (बहजोई) 22 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल, ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय, ग्राम पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरा, ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वच्छता कार्य योजना, आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन द्वारा बताया गया कि जनपद में 670 सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष 667 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। तीन सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी महोदय ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों को लेकर दिशा निर्देश दिए एवं शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने को कहा।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो समूह सक्रिय हैं उनका भुगतान यथाशीघ्र करें एवं जो समूह सक्रिय नहीं है उनका मानदेय काटा जाए। व्यक्तिगत शौचालय को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय को लेकर सभी खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायतों से बैठक करें और अपने स्तर से सभी एडीओ पंचायतों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय के सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं तथा खंड विकास अधिकारी इसकी समीक्षा करें। और कहीं पर फर्जी सत्यापन देखने को मिला तो प्रत्येक दशा में कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पंचायत भवन में स्थित ग्राम पंचायत स्तर पर जो कार्यालय संचालित है उनके उपकरणों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं उपकरणों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अंत्येष्टि स्थलों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जो अंत्येष्टि स्थल निर्माणाधीन है अगली समीक्षा बैठक से पहले कार्य पूर्ण करा लें। ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं निर्देशित करते हुए कहा कि पुस्तकालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। एवं उसमें एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं ताकि बच्चों को एक अच्छे माहौल के साथ अच्छा ज्ञान प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी महोदय ने स्ट्रीट लाइटों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुख्य चौराहों एवं मुख्य गलियों एवं सार्वजनिक जगहों पर कम से कम 20-20 स्ट्रीट लाइटें लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना को पूर्ण कराएं तथा पंचायत सहायकों के भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में सहायक पंचायतों की नियुक्ति होने को शेष है उनको देख लिया जाए।
सीसीटीवी कैमरों को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे ग्राम पंचायतों में घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके एवं जनपद में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाए। ताकि सभी ग्राम पंचायतों में लगे सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों पर जानकारी रख सकें।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कक्षा कक्ष के टाईलीकरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कक्षा कक्ष के टाईलीकरण का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाए। ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वच्छता कार्य योजना को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं उन्होंने कहा कि ग्राम स्वच्छता कार्य योजना को लेकर समस्त खंड विकास अधिकारी जेई, सचिव एवं टीए को बुलाकर एक समीक्षा बैठक करें जिसमें ग्राम पंचायत स्वच्छता कार्य योजना को लेकर विस्तार पूर्वक समीक्षा की जाए। एवं उसके उपरांत प्रत्येक ग्राम पंचायत की कार्य योजना तैयार की जाए जिससे ग्राम पंचायत का उत्तम विकास हो सके। ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्कूलों में वॉल पेंटिंग की जाए। उसमें स्वच्छता का संदेश अंकित होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी असमोली एवं समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।