हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिह
संभल से खास खबर
जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह के खातों को प्रत्येक दशा में खुलवाना सुनिश्चित करें.......... जिलाधिकारी*
जनपद में मानव दिवसों को किया जा शत प्रतिशत सृजन ताकि लोगों को मिल सके रोजगार..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 22 अगस्त 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता ग्राम विकास की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएमजीएसवाई ग्राम सड़क योजना, मनरेगा पार्क, पोषण वाटिका, स्वयं सहायता समूह प्रगति, सीसीएल, सीएलएफ, आरएफ आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
डीसी मनरेगा बलवंत सिंह ने बताया कि जनपद में 14.19 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 12.54 लाख के मानव दिवस का सृजन किया गया। डीसी मनरेगा ने विकासखंड वार मानव दिवस की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
मनरेगा पार्क के निर्माण को लेकर चर्चा की गई जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विकास खंडों में अच्छे मनरेगा पार्कों का निर्माण कराएं। ताकि जनपद में एक अच्छा वातावरण मिल सके। जिलाधिकारी महोदय ने पोषण वाटिका को लेकर भी सभी खंड विकास अधिकारियों से वार्ता की एवं पोषण वाटिका का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।
जनपद में मनरेगा के अंतर्गत लागत सामग्री एवं जॉब कार्ड धारकों के कार्य की प्रतिशत की रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें ताकि जनपद की एक तुलनात्मक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष आवासों को शीघ्र ही सत्यापन कराते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीसी एन आर एल एम को निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह के अंत तक स्वयं सहायता समूह के गठन की कार्रवाई को पूर्ण किया जाए। और उन्होंने कहा कि जो भी बीएमएम कार्य नहीं कर रहे हैं उनको हटाया जाए। स्वयं सहायता समूह के बैंकों में खाते खुलने कि कम प्रगति को लेकर समस्त एडीओ आईसीबी को चेतावनी जारी की। एवं निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के प्रत्येक दशा में बैंकों में खाते खुलवाए जाएं। समस्त एडीओ आईएसबी को निर्देशित दर्शित करते हुए कहा कि सभी लोग विकास खंडों में प्रत्येक दशा में उपस्थित होने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, डीसी एनआरएलएम रामायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक संभल अमित कुमार विश्नोई, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त एडीओ आईएसबी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।