हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज खोदाईबाग में स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन
विद्यालय के प्राचार्या बबीता कुमारी ने ध्वजारोहण करके शिविर का किया उद्घाटन
छपरा:-जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज खोदाईबाग में किया गया है।यह शिविर छह दिनों तक चलेगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में अरुण परासर(उच्च विद्यालय ओल्हनपुर)और गाइड में डॉ० सुषमा(उच्च विद्यालय खोदाईबाग)को नियुक्त किया गया है।वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।
बुधवार को शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्या बबीता कुमारी ने ध्वजारोहण करके किया।
उद्घाटन समारोह मे प्राचार्या बबीता कुमारी ने कहा की आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।उन्होंने ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है।
शिविर में यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज खोदाईबाग और इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज ओल्हनपुर के लगभग 62 स्काउट और 26 गाइड भाग ले रहे है।
शिविर में सहायता के लिए राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह,सुमित सिंह,चंदन पंडित,स्काउट सोनु कुमार और बिपुल कुमार को लगाया गया है।