फर्जी मुकदमे में जांच हेतु पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार।
हम भारती न्यूज संजीव कुमार सीतापुर।
सीतापुर अंतर्गत थाना लहरपुर की ग्राम पंचायत फरीदपुर में पुराने रंजिश के चलते ग्राम प्रधान द्वारा सुखविंदर सिंह पुत्र श्री जीत सिंह पर खेत में मिले मृतक सांड को लेकर थाना लहरपुर में फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई है! सुखविंदर सिंह को सूचना मिलने पर आज 29 अगस्त को उपरोक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराई गई फ़र्जी एफआईआर के लिए न्याय की गुहार लगाई! किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि मौजूदा प्रधान चुनावी रंजिश के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों में फंसाकर लोगों को परेशान कर रहा है!इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोष सिद्ध होने पर जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए!उन्होंने बताया कि सुखविंदर के खेत में पीर बाबा के नाम से एक स्थान है,जिसमें पूजा हेतु लोग जाये करते हैं!और अब ग्राम प्रधान लोगों को उकसाकर उसी खेत में विपक्षी लोगों के घर बनवाकर निवास स्थान बनाना चाहते हैं! सुखविंदर आदि द्वारा इसका विरोध करने पर यह फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है!जिसकी निष्पक्ष जांच होना बहुत जरूरी है!अन्यथा की स्थिति में हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!