Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कंप्यूटर ऑपरेटर/ई-चालान मुंशी की प्रवर्तन की कार्यवाही और vvip/vip duty के संबंध में गोष्ठी आहूत की गई। उक्त गोष्ठी

 ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर



हम भारती न्यूज़ गोरखपुर से जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


आज दिनांक 29.08.2022  को पुलिस सभागार, पुलिस लाइन गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में जनपद गोरखपुर के शहर क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज, क्षेत्राधिकारी के पेशी के कंप्यूटर ऑपरेटर/ई-चालान मुंशी की प्रवर्तन की कार्यवाही और vvip/vip duty के संबंध में गोष्ठी  आहूत की गई। उक्त गोष्ठी में ट्रैफिक के संबंध में होने वाले चलान के संबंध में सभी को निम्न बातों से अवगत कराया गया कि-

1. एचएसआरपी सभी को लगाना अनिवार्य है नंबर प्लेट आगे भी व पीछे दोनों तरफ लगाएं। 

2. कोई भी पुलिसकर्मी सिग्नल नहीं तोड़ेगा। 

3. नो एंट्री सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे से तक प्रभावी है इसका ध्यान अवश्य रखा जाए। निर्माण एजेंसियां बिल्डिंग मैटेरियल की गाड़ी दिन में शहर के अंदर प्रवेश वर्जित है, ऐसे किसी भी वाहन का शहर में प्रवेश ना होने दिया जाए, इसके साथ ही दिन में ट्रैक्टर ट्राली  शहर के अंदर ना चलने दे। 

4. नो पार्किंग में चालान अवश्य करें, चालान करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि संबंधित वाहन का फोटो स्पष्ट रूप से खींचे, रात्रि में सड़क के एक तरफ वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध नो पार्किंग में चालान अवश्य करें।

5.  वाहन का नम्बर प्लेट ऐंगल से ढकने वाले e रिक्शा, ऑटो के विरुद्ध कार्यवाही करें, ऐंगल भी हटवायें । 

6. गोरखपुर शहर की जनता ट्रैफिक नियमों का पालन कर रही हैं, परंतु कुछ अराजक तत्वों द्वारा अपने गाड़ी का एक नंबर उखाड़ लिया गया है और यातायात नियमो का उल्लंघन कर रहे है ऐसे लोगों को रोककर काग़ज़ों का परीक्षण कर चालान/सही काग़ज़ प्रस्तुत ना कर पाने पर मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही करें । 

7. उक्त गोष्ठी में वीआईपी ड्यूटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से समस्त चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया जिसमें चौराहे पर vvip/vip के आगमन पर रोड जीरो होने पर रस्सी का उपयोग करना और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के माध्यम से रस्सों को पकड़ना तथा चौराहे पर 20 मीटर पीछे ट्रैफिक को रोकना जहां ज्यादा भीड़- भाड़ हो वहां के फोटो और वीडियो जरूर बनाना है।

8. वीआईपी ड्यूटी के दौरान सभी  एस आई के पास हैंडसेट अवश्य रखें ताकि डीसीआर के माध्यम से प्रसारित सूचना को से समय से अवगत हो पाए।  

उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी यातायात, टीआई मनोज कुमार टीआई धर्मेंद्र कुमार, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय और जनपद गोरखपुर शहर के सभी चौकी प्रभारीयों ने मीटिंग में प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies