थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा एक नफर एच0एस0 वारण्टी को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर श्री गौरव ग्रोवर द्वारा वाँछित / वारण्टी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी श्री मनोज कुमार अवस्थी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज श्री योगेन्द्र सिंह के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय मय हमराह हे0का0 एजाज सिद्दकी , का0 मनोज कुमार सोनकर के देखभाल क्षेत्र, व क्षेत्र मे हिस्ट्रीशीटरो के विरूद्ध अभियान के दौरान एक वारण्टी एच0एस0 11ए - प्रदीप यादव पुत्र रामसचल यादव उर्फ बाघे निवासी करीमनगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 23 वर्ष को समय करीब 13.50 बजे दिन मे गिरफ्तार किया । जिनको न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायलय भेजा जा रहा है
अभियोग जिनका अनावरण हुआ
1- वारण्ट - स0टी0नं0 3212/19 अन्तर्गत धारा 401 भादवि तारिख पेशी - 21.11.2022
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 589/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 447/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर
3- मु0अ0सं0 356/17 धारा 379,411 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर
4- मु0अ0सं0 449/17 धारा 401 भादवि थाना चिलुआताल, गोरखपुर
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण से पूछने पर बता रहे है कि रोजी-रोटी के लिये बाहर चला गया था जिससे माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नही कर पाया ।
गिरफ्तारी मे शामिल टीमः-
1- प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3- हे0का0 एजाज सिद्दकी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4- का0 मनोज कुमार सोनकर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर