चौकी बेतियाहाता थाना कैण्ट पर तैनात उप-निरीक्षक द्वारा वृद्ध महिला के खोए हुए पर्स व मोबाइल को मात्र 01 घण्टे में खोज कर, महिला को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 28/09/2022 की शाम को बेतियाहाता चौकी पर एक वृद्ध महिला ने आकर बताया कि उसका मोबाईल व पर्स में रखा 3600 रुपये नकद एक रिक्शा में छूट गया है और रिक्शावाला फोन नही उठा रहा है। इस सूचना पर बेतियाहाता चौकी पर कार्यरत उ0नि0 आशुतोष राय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 01 घण्टे के अंदर वृद्ध महिला का पर्स में रखा 3600 रुपये व मोबाइल बरामद कर उस वृद्ध महिला को सुपुर्द किया।