मादक पदार्थों के 02 शातिर तस्करो/अभियुक्तो को 8 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थों के व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28/09/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह द्वारा 8 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्तगण 1-नन्दलाल निषाद पुत्र बैद्यनाथ निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर । 2-सोनमती निषाद पुत्र स्व0 जितेन्द्र निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-275/22 व 276/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण नन्दलाल निषाद व सोनमती निषाद उपरोक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2-कां0 पवन कुमार यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3-कां0 अशोक यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4-कां0 मनोज सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
5-म0का0 मनीषा आनन्द थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
6-म0का0 अन्नू सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।