हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 21 सितंबर 2022*
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद सम्भल की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन दिनाँक 21/09/2022 को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई, में किया गया।
मासिक समीक्षा बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विगत माह की समीक्षा बैठक के कार्यवृत्त के बिंदुओं का कितना अनुपालन हुआ उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आशाएं एवं आंगनवाड़ी तथा एएनएम अपने कार्य के दौरान आई कार्ड प्रत्येक दशा में पहने। टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने टीकाकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना पर जिलाधिकारी ने समीक्षा करते ऐसे चिकित्सा सेंटरों पर डिलीवरी का कार्य कम हो रहा है को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधीक्षक असमोली के वेतन को रोकने एवं चिकित्सा अधीक्षक जुनावई को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के भुगतान पर निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थियों का भुगतान 30 सितंबर तक शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आर सी एच फीडिंग की कम प्रगति को लेकर सीएचएससी पवांसा, बहजोई, जुनावई विशेष निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि असमोली पवांसा के सब सेंटरों का संबंधित अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराया जाए। वहां कितनी डिलीवरी हुई है उसकी भी जानकारी प्राप्त करें। पुरुष और महिला नसबंदी पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करें तथा सभी एमओआईसी ब्लॉक कपल रजिस्टर तैयार करें जिसमें 5 या उससे अधिक बच्चों वाले परिवार की सूची अंकित हो। तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार करते हुए गोष्टी मीटिंग या कैंप भी लगवा कर लोगों को जागरूक करें। फैमिली प्लानिंग, खुशहाल परिवार दिवस इत्यादि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईएचआईपी को लेकर समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोर्टल पर की फीडिंग की अंतिम तिथि की जानकारी को अपने कार्यालय में चस्पा करें ताकि फीडिंग की अंतिम तिथि से पहले डाटा फीड किया जा सके।
एचबी टेस्ट किट बीपी टेस्ट किट वीएचएनडी सत्र में उपलब्ध ना होने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक गुन्नौर, चंदौसी, जुनावई, रजपुरा के अस्थाई वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
वीएचएसएनडी सत्र के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी देख लिया जाए। कि यह सत्र किसी प्राइवेट स्थान पर संचालित ना किया जाए। इसका संचालन स्कूल या किसी सार्वजनिक स्थान पर किया जाए जिससे ग्राम वासियों को आने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। जिन केंद्रों पर कमियां पाई गई हैं उन आशाओं एवं आंगनवाड़ी तथा एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं से प्रत्येक दशा में काम लिया जाए। एवं उनके कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए जिससे कार्य में गति आ सके।
इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री संजीव कुमार राठौर ने विभिन्न प्रकार का समीक्षात्मक डाटा प्रस्तुत किया जिसमें आरसीएच पोर्टल, आरबीएसके, जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य, बायो मेडिकल वेस्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, डीपीटी की बूस्टर डोज, मंत्रा पोर्टल इत्यादि की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉ पंकज कुमार विश्नोई, एसीएमओ डॉ कुलदीप कुमार आदिम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डीपीएम संजीव राठौर सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीईआईसी मैनेजर मनु तेवतिया, डीपीसी अनुराग तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
-------------------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।